अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा मिक्सर वाहन, हादसे में वाहन चालक गंभीर घायल
चंपावत: चल्थी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एनएच पर सड़क मरम्मत के लिए जा रहा मिक्सर वाहन सूखीढांग के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची चल्थी चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को 108 की मदद से उप जिला अस्पताल भेजा, जहां चालक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.