Read in App


• Sun, 21 Mar 2021 8:11 am IST


1 अप्रैल से खुल सकते हैं प्राथमिक स्कूल..सरकार से मिल रहे संकेत


कोरोना के बीच बीते 1 साल तक सभी शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई हुई मगर धीरे-धीरे सब कुछ नॉर्मल हो रहा है। छठीं से लेकर बारहवीं तक के स्कूलों के खुलने के बाद अब सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है कि आने वाले 1 अप्रैल से प्राथमिक स्कूलों को भी पढ़ाई के लिए खोला जा सकता है।


अभी तक उत्तराखंड में सभी प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। साल भर से पांचवी तक के सभी स्कूलों पर ताला लगा रखा है। मगर खबर यह आ रही है कि 1 अप्रैल से यह प्राथमिक स्कूल खोले जा सकते हैं।


शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक प्राथमिक स्कूलों को खोलने पर यह सहमति बन चुकी है और अब कैबिनेट में इस को लागू करने का फैसला लेना है।