Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Jan 2022 12:34 pm IST


जिले में परवान नहीं चढ़ रही बेटियां बचाने की मुहिम


रुद्रपुर। कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए शुक्रवार को रुद्रपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और आईएमए के पदाधिकारियों ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के बावजूद बेटियों का संरक्षण न होने पर गहरी चिंता जताई। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) में ऊधमसिंह नगर जिला लिंगानुपात में राज्य में 11 स्थान पर है। रामपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्याशाला में वक्ताओं ने कहा कि पितृसत्तामक सोच के कारण समाज में कन्या भ्रूण हत्या की प्रवृति बढ़ रही है, जिस कारण बेटी बचाओ अभियान भी सफल नहीं हो पा रहा है। कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए वर्ष 1994 में लागू किया गया पीसीपीएनटीडी एक्ट भी बेटियों की रक्षा नहीं कर पा रहा है।