अल्मोड़ा-भैंसियाछाना के युवाओं का टीकाकरण के लिए इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। सोमवार से राजकीय इंटर कॉलेज धौलछीना में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण प्रारंभ हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने टीका लगवाया। राइंका धौलछीना में सोमवार को पंजीकरण करा चुके 50 युवाओं को कोरोना के टीके की पहली डोज लगाई गई। जानकारी के अभाव में कई लोग पंजीकरण और समय तय कराए बिना ही टीकाकरण केंद्र पहुंच थे।