जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति व जिला स्तरीय ग्रीवांस कमेटी सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी समितियों की बैठक ली। उन्होंने सीएमएस को कहा कि जिला अस्पताल में जरूरी जांच के उपकरणों की खरीद और मरम्मत के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटा लें। उन्होंने ग्रीवांस कमेटी को आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए और कहा कि आशा कर्मियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का ब्यौरा तुरंत उपलब्ध कराएं।
जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी व पीएचसी और पशुचिकित्सालय केंद्रों का पंजीकरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कराने के निर्देश दिए। नशाखोरी के बढ़ते प्रचलन पर अंकुश लगाने उन्होंने जनपद के सभी दवा दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने को कहा।