Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Dec 2021 9:00 am IST


प्रधानाचार्य के निधन पर श्रद्वाजंलि सभा आयोजित


रुद्रप्रयाग: राजकीय इंटर कालेज रामाश्रम में प्रधानाचार्य रहे स्व. दर्शन सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर आगामी 5 दिसम्बर को विकासखंड जखोली सभागार में प्रातः 11बजे शिक्षाविदों, विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रबुद्व नागरिकों सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। जानकारी देते हुए नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने बताया है कि श्रद्धांजलि सभा में शिक्षाविदों के साथ ही विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों द्वारा डीएस रावत को श्रद्धांजलि दी जाएगी।