Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Nov 2022 5:06 pm IST


कबड्डी में असों और कर्मी की टीम रही विजेता


बागेश्वर:   कपकोट के केदारेश्वर मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-14 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दम दिखाया। कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में असों की टीम विजेता और भराड़ी की उपविजेता रही। बालिका वर्ग में कर्मी विजेता और भराड़ी उपविजेता रही।खो-खो के बालक वर्ग में लोहारखेत और बालिका वर्ग में असों की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। वॉलीबाल में कर्मी की टीम ने खिताब जीता। 60 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में धीरज कुुमार, गौरव मेहरा, प्रमोद कुमल्टा, बालिका वर्ग में हिमानी पंत, स्नेहा आर्या, बबीता मटियानी और 600 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में संजय कुमार, तुषार सिंह दानू, मयंक सिंह, बालिका वर्ग में करीना राठौर, सोनी फर्स्वाण, निशा टाकुली ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।