एक्शन हीरो अक्षय कुमार इन दिनों अपनी टीम के साथ एंटरटेनर्स टूर पर हैं। इस टूर से उनकी कई फोटोज और वीडियोज आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हालांकि कई वीडियोज को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा था। वहीं अब उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक्ट्रेस मौनी रॉय और सोनम बाजवा के साथ शर्टलेस होकर स्टेज पर थिरक रहे हैं।
हालांकि उनका इस तरह से शर्टलेस होकर डांस करने का अंदाज फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया और यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे हैं। वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनम बाजवा और मौनी रॉय के साथ ठुमके लगाते-लगाते अक्षय कुमार अपनी शर्ट तक उतार देते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ लोग उनकी एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई लोग उनके डांस को 'अश्लील' बताकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।