Read in App


• Sat, 27 Jan 2024 10:36 am IST


पहाड़ के फलों पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, बारिश के अभाव में दम तोड़ रही फसलें


हल्द्वानी: उत्तराखंड में इस बार खेती-बागवानी के लिए मौसम बेरहम बना हुआ है. रबी के फसल के साथ पहाड़ के सेब,पुलम, खुबानी की पैदावार पर भी संकट मंडरा रहा है. बारिश और बर्फबारी नहीं होने से फसल सूखने लगी है. पहाड़ों पर बागवानी और खेत पर मौसम का असर साफ देखने को मिल रहा है. पूरे शीतकाल में बारिश सामान्य से 80 फीसद कम हुई और जनवरी माह में ही पहाड़ों का तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. जिससे फसलों का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है.

उत्तराखंड में लंबे समय से बारिश और बर्फबारी नहीं होने से किसानों को फसल खराब होने की चिंता सताने लगी है.बर्फबारी और बारिश नहीं होने के कारण कुमाऊं मंडल के साथ पहाड़ों पर सूखा पड़ना शुरू हो गया है. किसानों और मंडी कारोबारी का कहना है कि समय पर बर्फबारी और बारिश न होने से सेब बागवानी और मटर व गेहूं की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका बनी हुई है. काश्तकारों के अनुसार रबी की फसल और पहाड़ों के सेब, नाशपाती सहित अन्य फलों के लिए के लिए जनवरी माह में बारिश और बर्फबारी बेहद जरूरी है. ऐसा न होने पर उत्पादन में गिरावट और गुणवत्ता में भी कमी आने की आशंका बनी हुई है.