Read in App


• Mon, 28 Jun 2021 12:39 pm IST


बजट का अभाव बना दोबारा सर्वे कराने में रोड़ा


चंपावत-टनकपुर से पिथौरागढ़ के बीच डेढ़ हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही 136 किमी लंबी बारहमासी सड़क पर तीन स्थानों में प्रस्तावित बाईपास निर्माण के लिए एक साल बाद भी दोबारा सर्वे शुरू नहीं हो पाया है। कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड (एनएच) की ओर से पिथौरागढ़, लोहाघाट और चंपावत नगर में प्रस्तावित बाईपास के दोबारा सर्वे के लिए अतिरिक्त राशि की मांग शासन को भेजी गई है।