Read in App


• Sat, 19 Jun 2021 9:27 am IST


फर्जी कोविड सब्सिडी के नाम पर निशाना बना रहे साइबर अपराधी


कोरोना महामारी के बीच साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ठगी के लिए अब एक नया हथकंडा अपनाया है। कोरोना फाउंडेशन से पचास हजार से एक लाख रुपए तक की फर्जी कोविड सब्सिडी का झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। साइबर पीस फाउंडेशन और ऑटोबोट इंफोसेक प्राइवेट लिमिटेड की रिसर्च विंग ने ऐसे संदेशों की जांच के लिए पड़ताल शुरू की। पड़ताल में पाया गया कि इस फाउंडेशन की ओर ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।