उत्तरकाशी: राणा चट्टी के समीप अवरुद्ध हुए यमुनोत्री हाईवे को यातायात के लिए खोलना किसी चुनौती से कम नहीं था। हाईवे की दीवार जहां धंसी थी, वहां नीचे गहरी खाई थी। जबकि हाईवे के ऊपर कठोर चट्टानें थी। एनएच खंड के कर्मियों ने 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह हाईवे को खोल दिया है।बुधवार शाम छह बजे राणा चट्टी के समीप यमुनोत्री हाईवे की दीवार धंस गई थी, जिससे यहां बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो गया था। एनएच खंड के कर्मियों ने बुधवार रात से ही मरम्मत का कार्य शुुरू कर दिया था। मरम्मत कार्य के दौरान एनएच के अधिशासी अभियंता राजेश पंत, एक सहायक व एक अवर अभियंता व 12 मजदूरों ने 24 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद हाईवे को खोला। ईई राजेश पंत ने बताया कि जिस स्थान पर हाईवे की दीवार धंसी थी, वहां नीचे की ओर गहरी खाई थी। जिससे वहां काम करना आसान नहीं था, वहीं हाईवे के ऊपरी छोर पर चट्टानें थी। जिन्हें आसानी से नहीं काटा जा सकता था। मजदूरों ने जेसीबी के लोडर में चढ़कर ब्रेकर की मदद से चट्टनों को काटा, तब किसी तरह इसे बड़े वाहनों को चलने लायक बनाया गया। अधिशासी अभियंता राजेश पंत ने बताया कि इसे अभी वैकल्पिक तौर पर खोला गया है। यहां हाईवे के नीचे से दीवार निर्माण किया जाना है, जिसका निर्माण कार्य शुक्रवार से शुरू कर दिया जाएगा।