उत्तरकाशी : गंगोत्री हाईवे पर मातली के पास रविवार देर रात स्कूटर दुर्घटनाग्रस्त होने पर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की रेस्क्यू टीम ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी के अनुसार, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात पौने आठ बजे मातली के पास दुपहिया अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें सवार अजय (30) पुत्र चन्देल मुखिया, निवासी बिहार और जितेंद्र नेगी (35) पुत्र मंगल नेगी, निवासी- ग्राम खरवां, उत्तरकाशी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में प्राथिमक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।