दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुंचे दिल्ली पुलिस के जवान की भुजियाघाट स्थित एक होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक इस होटल में दिल्ली से आए सैलानी रुके हुए थे.बताया गया है कि कल रात्रि आठ बजे ये लोग नहाने के लिए होटल के स्विमिंग पूल में गए थे, जहां एक शख्स डूब गया. जिसे होटलकर्मियों की मदद से बाहर निकालकर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.