चम्पावत: चम्पावत पीजी कॉलेज में बुधवार को विद्यार्थियों को योग और मेडिटेशन की जानकारी दी गई। इस दौरान योग और ध्यान के फायदों की जानकारी दी गई। छात्र छात्राओं से योग को नियमित जीवन में उतारने का आह्वान किया। प्राचार्य प्रो.आरएस भट्ट की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों को योग और ध्यान की मुद्राओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम संयोजक डॉ. विवेक कुमार ने कहा कि नियमित रूप से योग करने से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है।