लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस बार 15 अगस्त पर कहीं भी कोई ‘अवकाश’ नहीं रहेगा। इसे लेकर प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर सभी स्कूल-कॉलेज, विश्वविद्यालय, सरकारी या प्राइवेट ऑफिस और बाजार खुले रहेंगे।
दरअसल, इस बार आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इस अवसर पर
आजादी का जश्न ‘अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। यूपी सरकार ने इसी क्रम में यह
फैसला लिया है।
मनाया जाएगा ‘स्वतंत्रता
सप्ताह’
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि
इस बार 15 अगस्त पर सभी स्कूल-कॉलेज और संस्थानों पर साफ-सफाई का कार्यक्रम होगा।
साथ ही 11 से 17 अगस्त तक ‘स्वतंत्रता
सप्ताह’ मनाया जाएगा। इसमें सभी घरों, सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों और संस्थानों में सार्वजनिक जगहों पर
तिरंगा फहराया जाएगा।
केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू कर
रही है। राज्य में भी हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा। 11 से 17 अगस्त तक चार करोड़
से ज्यादा तिरंगे फहराये जाएंगे। हर जिले में जिलाधिकारी की अगुआई में कमेटी बनाई गई है। राजधानी लखनऊ
में 6.6 लाख घरों-दुकानों पर तिरंगा लहराएगा।