Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Jul 2023 12:55 pm IST


धर्मनगरी में जनजीवन अस्त व्यस्त, जलमग्न हुआ शहर


हरिद्वार/मसूरी: धर्मनगरी हरिद्वार में रात से हो रही लगातार बारिश के चलते कई जगहों से जलभराव और नुकसान की तस्वीरें सामने आ रही हैं. कनखल लाटोवाली गली में बारिश के कारण एक पुराने मकान का मलबा एक कार के ऊपर पर गिर गया. बारिश के कारण मध्य हरिद्वार पूरी तरह जलमग्न हो गया है. बारिश के कारण धर्मनगरी में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, मसूरी में भी कमोवेश यहीं हालात हैं. मसूरी में बारिश का पानी घरों में घुस रहा है.भारी बारिश से प्रदेश में कई जगह गाड़ियां पानी में डूब गई थी. साथ ही जगह-जगह पहाड़ियां दरकने से लैंडस्लाइड भी हुआ थी. जिससे आवागमन के लिए रास्ते बंद हो गए थे. हरिद्वार के कनखल स्थित लाडो वाली गली में खाड़ी गाड़ी पर पुराने मकान का मलबा गिर गया है. जिससे गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं, मध्य हरिद्वार लगातार बारिश के चलते जलमग्न हो गया है. मुख्य रूप से भगत सिंह चौक और ज्वालापुर अंडरपास पर कई फीट पानी भरने से आवाजाही ठप हो गई है. साथ ही बाजारों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि बारिश के वजह से तापमान कम हुआ है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.