Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 May 2023 9:30 am IST


ट्रैफिक जाम के झाम से जल्द मिलेगी राहत, देहरादून में यहां बनेगा देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर फ्लाईओवर


उत्तराखंड के इस शहर में लोगों को जल्द ही ट्रैफिक जाम के झाम से राहत मिलने वाली है। योजना के अनुसार, देहरादून में जल्द ही फ्लाईओवर का निर्माण होने जा रहा है। देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर ढाई किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनेगा। यह फ्लाईओवर मोहकमपुर फ्लाईओवर से अजबपुर फ्लाईओवर से जुड़ेगा। इसे बनाने में लगभग 400 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा।

एनएच खंड डोईवाला सितंबर तक फ्लाईओवर की डीपीआर तैयार करेगा। फ्लाईओवर से रिस्पना और जोगीवाला के बीच कई दशकों से बनी जाम की समस्या दूर हो जाएगी। हरिद्वार हाईवे का मोहकमपुर फ्लाईओवर से हरिद्वार की तरफ चौड़ीकरण हो चुका है। इधर, अजबपुर फ्लाईओवर से आईएसबीटी की तरफ भी सड़क चौड़ी हो चुकी है, लेकिन बीच मं ढाई किमी हिस्से का अभी तक अपेक्षित चौड़ीकरण नहीं हो पाया।

सबसे ज्यादा परेशानी रिस्पना से जोगीवाला चौक तक है। यहां रोजाना जाम से जूझना पड़ रहा है। जोगीवाला चौक के पास सड़क चौड़ीकरण की कई बार कवायद भी हुई। यहां अतिक्रमण हटाकर सड़क की कुछ चौड़ाई बढ़ाई गई, लेकिन जाम से राहत नहीं मिल पा रही है। ऐसे में एनएच खंड डोईवाला यहां स्थायी समाधान तलाश रहा है।