Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Sep 2022 1:00 pm IST


उत्तराखंड : प्रेमिका ने किया सात फेरों से इंकार तो आशिक ने लगा लिया मौत को गले


उत्तरकाशी : जनपद मुख्यालय के समीप उजेली में एक युवक अपनी कार में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला। युवक के परिजनों ने बताया कि युवक उत्तरकाशी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। प्रेमिका के शादी से इनकार करने पर युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने जहर खाने की बात फोन पर अपने भाई को बताई थी।युवती किसी सरकारी विभाग में तैनात है। बृहस्पतिवार सुबह उजेली में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार में युवक संदिग्ध अवस्था में पड़ा था। सूचना पर पहुंची 108 सेवा युवक को जिला अस्पताल लाई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।युवक की जेब में मिले कागजों के आधार पर युवक की पहचान भूपेश चंद्र बहुगुणा निवासी ओकल कांडा, तहसील धारी नैनीताल के रूप में हुई। भाई सूरज के मुताबिक  बुधवार रात करीब 11:30 बजे भूपेश ने फोन कर युवती के शादी से इनकार करने व जहर खाने की बात बताई थी। युवती उत्तरकाशी में किसी सरकारी विभाग में नौकरी करती है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि पंचनामा आदि की कार्रवाई की जा रही है।