पाकिस्तान के बंदरगाह शहर (बलूचिस्तान) ग्वादर में करीब एक माह से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने आखिरकार ट्वीट कर आश्वासन दिया कि वह ग्वादर के मछुआरों की जायज मांगों पर गौर कर रहे हैं और वह ट्रॉलर्स के जरिये अवैध रूप से मछली पकड़नेवालों पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि वह बलूचिस्तान के सीएम से इस पर बात भी करेंगे।दिन पर दिन तेज होते प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान में अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल को ग्वादर भेजने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके अलावा कुछ दिनों से भारी संख्या में स्थानीय लोगों के ‘ग्वादर को हक दो’ आंदोलन में शामिल होने के कारण सरकार की चिंता बढ़ गई है।