देश के पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पार्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर नामांकन भरने से पहले महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद और विश्वास है कि पणजी की जनता मुझे आशीर्वाद देने वाली है. मेरे पिताजी ने जो काम यहां किए थे वही काम मुझे यहां के लोगों के लिए करने हैं. पणजी की जनता यहां के भविष्य के लिए वोट करेगी. आपको बता दें कि बीजेपी से टिकट न मिलने के कारण वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.