चंपावत (टनकपुर): हर्षोल्लास के साथ टनकपुर में ईद का पर्व मनाया गया। इसके साथ सभी मुस्लिम समुदायों के लोगों ने अमन और शांति की दुआ मांगी। मंगलवार को टनकपुर के पुरानी जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस दौरान सुबह 9:00 बजे ईद की नमाज पढ़ाई गई। नमाज अदा करने के बाद सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर भाईचारे का संदेश देते हुए ईद की बधाई दी।