Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Sep 2021 1:34 pm IST


गांव-गांव जाकर पूरा करेंगी 54 टीमें शत-प्रतिशत टीकाकरण;


चम्पावत: कुमाऊं आयुक्त सुशील कुमार ने कोविड वैक्सीनेशन को की पहली डोज के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने  कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बता दें, कि उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। वहीं डीएम विनीत तोमर ने जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।डीएमने बताया कि टीकाकरण के लिए जिले में 54 टीमें गठित की गई हैं। इनमे 21 स्थिर और 33 सचल टीमें है। बताया कि इन टीमों के जरिए गांव-गांव जाकर टीकाकरण किया जा रहा है।