DevBhoomi Insider Desk • Thu, 26 Aug 2021 12:00 am IST
ब्रेकिंग
बदहाल सिस्टम ने DRDO वैज्ञानिक की पत्नी की ली जान
उत्तराखंड के बदहाल स्वास्थ्य सिस्टम के आगे डीआरडीओ के वैज्ञानिक की पत्नी की जान ले ली है। मामला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का है। जहाँ वैज्ञानिक की पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे जिला महिला अस्पताल लेकर गए। महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। लेकिन डिलीवरी के कुछ देर बाद ही उसकी तबियत बिगड़ गई। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामले में जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ केसी भट्ट ने बताया कि डिलीवरी के बाद महिला का यूरीन आउटपुट बंद हो गया था। इस कारण किडनी ने काम करना बंद कर दिया। नेफ्रोलॉजिस्ट का इंतजाम न होने पर सर्जन और अन्य चिकित्सकों की सलाह पर महिला को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी।