हरिद्वार: संघ प्रमुख मोहन भागवत हरिद्वार पहुंचे हैं. हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर संघ प्रमुख का भाजपा व संघ कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. वहीं आज संघ प्रमुख मोहन भागवत शांतिकुंज में चल रहे वसुधैव कुटुंबकम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मोहन भागवत ने शांतिकुंज परिसर में प्रगेश्वर मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर राष्ट्र के सुख समृद्ध और शांति की कामना की. बीते दिन कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शिरकत की थी.बता दें कि हरिद्वार के शांतिकुंज के देव संस्कृति विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वसुधैव कुटुंबकम व्याख्यान कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें कल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिरकत की गई थी. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि भारत और वसुधैव कुटुंबकम के विचार पीएम नरेंद्र मोदी ने जी 20 के जरिए दुनिया के सामने रखने का प्रयास किया है.ऋषि मुनियों की विचारधारा सबको समान दृष्टि से देखना है. सबके बीच में समरसता और समन्वय होना चाहिए.