चम्पावत: किराएदारों और घरेलू नौकरों का सत्यापन नहीं करने पर पुलिस ने बनबसा में चार मकान मालिकों का चालान काटते हुए उन पर 30 हजार जुर्माना लगाया है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस ने टनकपुर और बनबसा सत्यापन अभियान तेज कर दिया है। रविवार को पुलिस ने 115 लोगों का सत्यापन किया। इस दौरान बनबसा में किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर पुलिस ने चार मकान मालिकों का चालान काटा। पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों की सूचना देने और किराएदारों का तत्काल सत्यापन करवाने की अपील की। एसपी ने बताया कि सत्यापन बगैर किराएदार या नौकर रखने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा।