Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Oct 2021 4:40 pm IST

नेशनल

केंद्र सरकार के कैबिनेट बैठक में अहम फैसले


कपड़ा उद्योग के लिए आज कैबिनेट ने MITRA स्कीम को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत पूरे देश में सात मेगा टेक्सटाइल इन्वेस्मेंट पार्क तैयार किए जाएंगे. कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों ( नॉन-गैजेटेड) को 78 दिन का बोनस भी दिया जाएगा. इसके लिए 1,985 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इससे 11,56,000 कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.
 अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट बैठक में दो अहम फैसले लिए गए. पहला फैसला यह लिया गया कि रेलवे कर्मचारियों को जो नॉन  गैजेटेड हैं. उन्हें 78 दिन का बोनस दिया जाएगा. इसके अलावा दूसरा फैसला टेक्सटाइल मंत्रालय से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि आपको ज्ञात है कि पिछले कोविड के समय से लेकर अबतक लगातार बड़े रिफॉर्मस देशभर में आए और नए नए सेक्टर्स को भी खोला गया. प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव जैसी योजनाओं को भी शुरू किया गया ताकि देश में  मैन्यूफैक्चरिंग को बल मिले, एक्सपोर्ट में भी बढ़ोतरी हो