हल्द्वानी में भारी बारिश के चलते सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन चल रहा है. वहीं इस मानसून सीजन में सिंचाई विभाग उधम सिंह नगर और नैनीताल को भारी नुकसान पहुंचा है. जहां सिंचाई विभाग के नहरों और डैम को क्षति पहुंची है.विगत दिनों आई भारी बारिश से सिंचाई विभाग को नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में लगभग 56 करोड़ का नुकसान हुआ है. जबकि यह प्रारंभिक आंकड़ा है यह नुकसान और अधिक बढ़ सकता है.सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला ने बताया कि 12 करोड़ का नुकसान नैनीताल जिले को हुआ है जबकि 46 करोड़ का नुकसान उधमसिंह नगर जिले को हुआ है. उधम सिंह जनपद में सबसे ज्यादा नुकसान खटीमा और सितारगंज क्षेत्र में हुआ है. इसके अलावा उधमसिंह नगर जिले में अभी पानी धीरे-धीरे डिस्चार्ज हो रहा है, जिसके बाद नहरों के नुकसान का और आकलन किया जाएगा. बरसात के सीजन में सिंचाई विभाग का यह नुकसान और बढ़ने की संभावना है.उन्होंने कहा कि जहां-जहां सिंचाई विभाग को नुकसान पहुंचा है उसको रिस्टोर करने का कार्य चल रहा है.