उत्तराखंड में हरेला पर्व 2023 के तहत जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. देहरादून में भी वन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेहतर कार्य करने वाले स्कूलों और वन पंचायतों को सम्मानित किया गया. इस बार हरेला पर्व को जल संरक्षण और जल धाराओं के पुनर्जीवन की थीम पर आयोजित किया गया है. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौधे भी रोप. वहीं, टिहरी और मसूरी में भी पौधारोपण किया गया.
दरअसल, देहरादून के रायपुर में स्थित महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हरेला का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जल संरक्षण एवं जल धाराओं के पुनर्जीवन पर जोर दिया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूलों और वन पंचायतों को पर्यावरण संरक्षण में बेहतर कार्य करने पर 12 लोगों को सम्मानित भी किया.
ये भी पाया गया है कि ग्रीष्मकालीन में हिमनद का प्रवाह कम हुआ है. इसके पीछे जलवायु परिवर्तन को मुख्य वजह माना जा रहा है. ऐसे में हरेला पर इस बार जल संरक्षण को थीम बनाया गया है. सीएम धामी ने इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की भी पर्यावरण संरक्षण के लिए अहम भागीदारी तय करने की बात कही. साथ ही सभी के सहयोग की अपील की. वहीं, 'सेल्फी विद प्लांट' के जरिए वन संरक्षण को आगे बढ़ाने की कोशिश की गई.