Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Oct 2022 11:30 pm IST


प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर हुई डकैती में इस्तेमाल हुई चोरी की स्कूटी, आरोपी गिरफ्तार


15 अक्टूबर को डोईवाला के व्यापारी शीशपाल अग्रवाल  के घर 6 बदमाशों ने हथियारों के बल पर डकैती को अंजाम दिया था. डकैतों ने इस घटना में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया, वो स्कूटी चोरी की निकली. घटना के मुख्य आरोपी महबूब ने भानियावाला से स्कूटी चुराकर उसका रंग बदलवा लिया था. महबूब पर स्कूटी चोरी कर रंग बदलवाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

भानियावाला निवासी भुवन लाल शाह ने पुलिस को बताया कुछ दिन पहले उनकी एक्टिवा घर के बाहर खड़ी थी, लेकिन शाम को घर वापस आने पर उनकी स्कूटी गायब थी. 15 अक्टूबर को डकैती के बाद जो गाड़ियां पुलिस को मिली, उसमें एक स्कूटी भी बरामद हुई. जब इसकी सूचना भानियावाला निवासी भुवन लाल शाह को मिली तो वह डोईवाला कोतवाली में स्कूटी देखने पहुंचे. गाड़ी का चेसिस इंजन नंबर भी देखा तो वही निकला. आरोपी महबूब ने स्कूटी के सिल्वर कलर को सफेद कर दिया था.