Read in App


• Fri, 22 Nov 2024 5:44 pm IST

खेल

IND vs AUS: पहले दिन का खेल समाप्त, भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर - 67/7


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. भारत ने पहली पारी में 150 रन का मामूली स्कोर बनाया. लेकिन, तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी में स्कोर (67/7) कर दिया है. पहले दिन की समाप्ति तक भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 83 रन आगे है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के ऊपर मेजबान टीम को उसके घर में जल्दी ऑलआउट करने पर थी. भारत के तेज गेंदबाजों ने शुरुआत से कंगारुओं पर दबाव बना दिया और उन्हें विकेट पर टिकने का मौका ही नहीं दिया.