Read in App


• Sun, 4 Jul 2021 8:03 am IST


उत्तराखंड : मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण से पहले की अधिकारीयों से भेंट


आज  ने शपथ ग्रहण से पहले प्रदेश के अधिकारियों के साथ भी शिष्टाचार भेंट की इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मंत्री सुबोध उनियाल पूर्व मंत्री यतिस्वरानंद विधायक राजेश शुक्ला मौजूद रहे वहीं अधिकारियों में मुख्य सचिव ओमपकाश  सचिव नितेश झा , सचिव राधिका झा महानिदेशक सूचना रणवीर चौहान समेत कई अधिकारी मौजूद रहे जहाँ सीएम ने अधिकारियों को बताया कि उनकी सरकार की प्राथमिकता क्या है वही इससे पहले सीएम ने कचहरी, देहरादून स्थित शहीद स्थल पर जाकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए मनोनीत मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के सपनो के अनुरूप राज्य के विकास के लिए सरकार काम करैगी। दूरस्थ क्षेत्रों तक विकास का लाभ पहुंचाने की पूरी कोशिश की जाएगी।