Read in App


• Sat, 17 Aug 2024 4:05 pm IST


कोलकाता में महिला डॉक्टर और रुद्रपुर में नर्स के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ प्रदर्शन


पिथौरागढ़ : कोलकाता में महिला चिकित्सक और रुद्रपुर में स्टाफ नर्स के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ पिथौरागढ़ में निजी और सरकारी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने ओपीडी का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।शनिवार को पिथौरागढ़ जिले के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी कार्य बहिष्कार पर रहे। चिकित्सकों ने ओपीडी बंद रखकर जोरदार प्रदर्शन किया और नगर में जुलूस निकाला। स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि कोलकाता की घटना के बाद देश के सभी चिकित्सक डरे हैं। साफ है कि चिकित्सक सुरक्षित नहीं हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अस्पतालों में सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं हैं। उन्होंने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध करने के साथ ही कोलकाता में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वालों को कड़ी सजा देने की मांग की।निजी और सरकारी चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार से मरीज परेशान रहे। ओपीडी बंद रहने से मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।वहीं, कोलकाता में महिला चिकित्सक और रुद्रपुर में स्टाफ नर्स के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ पिथौरागढ़ कलेक्ट्रेट में भी छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने एडीएम को ज्ञापन दिया।