मसूरी हुसैनगंज में लग रहे मोबाइल टावर का स्थानीय महिलाओं ने जमकर विरोध किया. स्थानीय महिलाओं ने टावर पर चिपक कर विरोध जताते हुए कहा कि एमडीडीए के भ्रष्ट अधिकारियों की देखरेख में क्षेत्र में फिर से टावर लगाए जा रहे हैं. पहले भी स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र में टावर लगाए जाने का विरोध किया गया था. जिसके बाद एसडीएम ने टावर पर रोक लगा दी थी. मामले के मुताबिक 2017 में हुसैनगंज इलाके में मोबाइल कंपनी का टावर खड़ा किया गया. लेकिन टावर पर इंस्टॉलेशन से पहले ही स्थानीय लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया. जिसके बाद मसूरी एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर टावर इंस्टॉलेशन पर रोक लगा दी थी. वहीं, बुधवार को माबाइल टावर कंपनी के कर्मचारी टावर पर इंस्टॉलेशन का काम कर रहे थे, तभी महिलाओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया.