राजकीय चिकित्सालय में टीकाकरण को ब्रेक लगा गया है। यहां वैक्सीन का स्टॉक मंगलवार को समाप्त हो गया था। लोग को यह बताया गया था कि बुधवार तक वैक्सीन आने की उम्मीद है। टीकाकरण की उम्मीद और जल्दी नंबर आने की उम्मीद में बड़ी संख्या में लोग सुबह 5.30 बजे ही चिकित्सालय के टीकाकरण केंद्र में पहुंच गए। सुबह 8.00 बजे तक करीब 200 लोग टीकाकरण के लिए पहुंच गए हैं। सभी कोविशील्ड का टीका लगवाना है। मौके पर समझाने के लिए हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव दो बार पहुंचे हैंए मगर स्थानीय नागरिक किसे जिम्मेदार अधिकारी को मौके पर आकर बात करने के लिए कह रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि हमें पोर्टल से लगातार टीकाकरण के लिए संदेश आ रहे हैं। हेल्थ सुपरवाइजर भी वैक्सीन कब आएगी यह बताने की स्थिति में नहीं है।