उत्तरकाशी। चालक बहुत तेज रफ्तार में बस दौड़ा रहा था। हमें डर लग रहा था। बस में सवार सभी यात्री चिल्ला-चिल्लाकर चालक को रफ्तार कम करने के लिए कह रहे थे, लेकिन उसने नहीं सुना और बेफ्रिक होकर पहाड़ी रास्तों पर बस दौड़ाता रहा। चालक की मनमानी के कारण ही बस खाई में गिर गई।यह कहना है गंगनानी बस हादसे में घायल यात्रियों का। जिला अस्पताल में भर्ती यात्रियों ने हादसे की आपबीती सुनाते हुए कहा कि गंगनानी में हुआ हादसा बस चालक की मनमर्जी और लापरवाही के कारण हुआ है।जिला अस्पताल में भर्ती नैनीताल के लालकुआं निवासी मोहनचंद्र व यूएस नगर की कल्पना रावत ने बताया कि मंगलवार को सुबह तीन बजे वह गंगोत्री धाम के दर्शन कर भटवाड़ी लौट रहे थे। जब बस जाम में फंसी तो उसके बाद चालक बस को तेजी से दौड़ा रहा था। उन्होंने और अन्य यात्रियों ने चालक को कई बार बस की गति कम करने को कहा। लेकिन वह नहीं माना। चढ़ाई के बाद उतरते समय अचानक तीव्र मोड़ आया, जिस पर चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में जा गिरी।