हरिद्वार। झबरेड़ा के विधायक देशराज करणवाल के साथ अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जबकि इससे संबंधित वीडियो को वायरल करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया है।
![](https://1.bp.blogspot.com/-425uMl0QJTQ/X4byyjcMUtI/AAAAAAAABqQ/3n8s7Vcx8jUSxM3pMxSfPs4e8G6GlOVHQCLcBGAsYHQ/s435/giraftar.jpg)
दो दिन पहले झबरेड़ा के विधायक देशराज करणवाल ग्राम भक्तों वाली में विकास कार्यों को देखने गए थे। जहां गांव के कुछ लोगों ने उनका घेराव कर लिया था और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लठ से पीटने की धमकी तक दे डाली थी। इस दौरान कई लोगों ने विधायक को खरी-खोटी भी सुनाई थी। खास बात यह है कि पूरे प्रकरण में विधायक के सुरक्षाकर्मी ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया और वह चुपचाप खड़े हुए पूरे घटनाक्रम को देखते रहे। गांव से लौटने के बाद विधायक देशराज ने इस मामले को गंभीरता से लिया और उनके निजी सचिव जितेंद्र की ओर से थाना झबरेड़ा में तहरीर देकर कुछ लोगों पर अशोभनीय टिप्पणी और धमकी देने का आरोप लगाया गया। जिस पर पुलिस ने पंकज, महकार और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है। साथ ही इस वीडियो को शेयर करने पर भक्तोवाली निवासी अंकित कुमार का पुलिस ने चालान कर दिया है। इस घटना को लेकर विधायक और ग्रामीणों के बीच तनातनी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है।