Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 31 Aug 2021 9:41 pm IST

राजनीति

युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार देगी आम आदमी पार्टी.... नरेश शर्मा


पथरी। गांव धनपुरा में आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के जोन प्रभारी सुनील लोहिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में पार्टी की सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन राज्य में पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। कार्यकर्ताओं को पार्टी की जीत हासिल करने के लिए लग्न और मेहनत से काम करना होगा। इस मौके पर रविन्द्र शर्मा निवासी बहादरपुर जट और विकास खरे सैकड़ों युवाओं के साथ आप पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर संगठन मंत्री अम्बरीष गिरी, नरेश शर्मा, खालिद हसन, दीप्ति चौहान, ममता सिंह, ऋतू सिंह, पवन ठाकुर, नवीन चंचल, अनिल कुमार आदि  ने विचार व्यक्त किए।