DevBhoomi Insider Desk • Sun, 24 Apr 2022 8:00 am IST
स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण कार्यों से जनता को न हो कोई परेशानी
देहरादून: स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों से जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे लेकर शासन संजीदा हो गया है। अपर मुख्य सचिव शहरी विकास एवं आवास आनंद बद्र्धन ने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समयबद्ध ढंग से उच्च गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूरा करें। साथ ही यह भी कहा कि सड़कों की खुदाई से जहां भी दिक्कत आ रही है, सबसे पहले उसका निराकरण किया जाए। अपर मुख्य सचिव आनंद बद्र्धन ने अधिकारियों से देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों और इनकी प्रगति का विस्तार से ब्योरा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों के किनारे होने वाले कार्यों के लिए वहां के निवासियों व दुकानदारों को भी विश्वास में अवश्य लिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पानी, बिजली, सीवर लाइन, टेलीफोन केबल आदि से जुड़े कार्य अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर हों।