कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा आज देहरादून पहुंचे। उन्होंने बढ़ती महंगाई बेरोजगारी सहित मुख्यमंत्री बदलने पर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन ट्रबल इंजन बन गया है। राज्य सरकार बेरोजगारी के आंकड़े देने से पीछे हट रही है। पवन खेड़ा का कहना है कि भाजपा समाज को लड़वाने की राजनीति में विश्वास रखती है। उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 14.2 प्रतिशत हो गई है। सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में विफल साबित हुई है। प्रदेश सरकार नौजवानों के साथ धोखा कर रही है।