Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jan 2022 12:54 pm IST

नेशनल

अलर्ट मोड पर उत्तरप्रदेश


यूपी के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार इससे अभी राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश के कई जगहों पर 9 तो कहीं 12 जनवरी तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. 10 जनवरी तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होगी. इसके साथ ही ठंडी हवाएं और कोहरा भी बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के जिलों में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी. साथ ही मौसम विभाग ने 8 जनवरी को पश्चिमी यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इस दिन पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की संभावना भी जताई है.