चंपावत के बनबसा थाना क्षेत्र में एक पिता पर अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पिता फरार है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू करने के साथ ही आरोपी पिता की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।