गजब की फुर्ती, अद्भुत स्टंट, पहाड़ी लड़के के टैलेंट से हर कोई दंग। जी हाँ चमन वर्मा के बाद अब अल्मोड़ा जिले में ग्राम पंचायत तलाडबाडी निवासी सागर बिष्ट का जबरदस्त स्टंट वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट मीडिया में जबरदस्त चर्चा में है। हवा में करतब दिखाते हुए ऊंची छलांगों के इस वीडियो ने उनको सुर्खियों में ला दिया है। इंटरनेट मीडिया में उनके प्रशंसक उनके अद्भुत स्टंट्स से काफी हैरान हैं और इस प्रयास की काफी सराहना भी कर रहे हैं।आपको बता दें की अल्मोड़ा जिले में ग्राम पंचायत तलाड़बाड़ी निवासी 16 वर्षीय सागर बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधर में इंटरमीडिएट के छात्र हैं। वही परिवार की बात करें तो उनके पिता स्वर्गीय मोहन सिंह की गंभीर बीमारी से कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी । और माता ग्रहणी है। बता दें की सागर का सपना भविष्य में इंडियन आर्मी जॉइन करने का है , वो सेना में रहकर देश की सेवा करना चाहता है जिसके लिए वो लगातार प्रयास कर रहा है और अब सागर की हैरतअंगेज़ वीडियोस खूब वायरल हो रही है।