हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । उनके कब्जे से सबमर्सिबल की चुराई गई मोटर बरामद की गई है । मुकदमा दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
रानीपुर पुलिस के अनुसार विगत अट्ठारह मई को अजय सिंह सैनी अपर सहायक अभियंता अनुरक्षक खंड गंगा उत्तराखंड जल संस्थान शिवालिक नगर हरिद्वार द्वारा कोतवाली रानीपुर में सीवर पंपिंग स्टेशन से सबमर्सिबल की मोटर चुराए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसकी कीमत करीब ₹200000 बताई गई थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तथा चोरी का खुलासा करने के लिए यह पुलिस टीम का गठन किया गया मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने चोरी की गई मोटर सहित तीन आरोपियों रामधाम कॉलोनी रानीपुर निवासी विशु कुमार उर्फ गिल्लू, विशाल पाल व राजनंदन शर्मा उर्फ नीलू को चोरी की समर्सिबल के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में औद्योगिक क्षेत्र के चौकी प्रभारी प्रवीन रावत तथा सिपाही संतराम गंभीर मनजीत अर्जुन भूपेंद्र तथा इंदर आदि शामिल रहे।