DevBhoomi Insider Desk • Thu, 30 Dec 2021 6:30 am IST
उत्तराखंड में ढाई लाख कार्मिकों को नए साल पर बढ़े डीए का तोहफा
देहरादून। राज्य के ढाई लाख कर्मचारियों और 50 हजार पेंशनर को नए साल के मौके पर वेतन और पेंशन की राशि बढ़कर मिलेगी। पुष्कर सिंह धामी सरकार ने सातवां वेतनमान ले रहे कार्मिकों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की है। पांचवां वेतनमान ले रहे कार्मिकों के महंगाई भत्ते को 356 प्रतिशत से बढ़ाकर 368 प्रतिशत किया गया है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जुलाई, 2021 से लागू किया गया है। एक दिसंबर, 2021 से महंगाई भत्ते का भुगतान नियमित वेतन के साथ होगा।