Read in App


• Mon, 1 Feb 2021 4:15 pm IST


भारी विरोध के बीच कैंट बोर्ड ने तोड़े अतिक्रमण


देहरादून। छावनी परिषद गढ़ी द्वारा प्रेमनगर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान यहां के व्यापारियों ने इसका भारी विरोध किया। पुलिस फोर्स से भी व्यापारी उलझ गए। बावजूद कैंट बोर्ड की टीम ने अतिक्रमण तोड़ने के बाद ही वापस लौटी। कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन ने बताया कि प्रेमनगर के व्यापारियों को पूर्व में स्वयं से अतिक्रमण हटाने से संबंधित नोटिस जारी किए गए थे। इसमें से कई व्यापारियों ने नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाये। ऐसे में सोमवार को पुलिस फोर्स की मदद से प्रेमनगर में अतिक्रिमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि ये अभियान सुबह 11 बजे से प्रेमनगर थाने से लेकर ठाकुरपुर रोड के बीच चला। उन्होंने व्यापारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दोबारा से अगर कोई अतिक्रमण करता है तो कैंट बोर्ड उनके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई करेगा।