Read in App


• Sat, 6 Jul 2024 1:02 pm IST


बरसात के चलते जन जीवन प्रभावित, कुमाऊं में 87 सड़कें बंद


कुमाऊं मंडल में हो रही भारी बरसात के चलते जहां जन जीवन प्रभावित हो रहा है. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते लैंडस्लाइड की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुमाऊं में 87 सड़कें बंद हैं, जिसमें पिथौरागढ़ जनपद की एक राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आंकड़ों की बात करें तो पिथौरागढ़ जनपद में 27, चंपावत जनपद में 23 सड़कें बंद हैं, अल्मोड़ा जनपद में 8, बागेश्वर जनपद में 10 सड़कें बंद हैं, जबकि नैनीताल जनपद की 19 सड़कें बंद हैं. जारी रिपोर्ट के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग एक सड़क, जबकि बॉर्डर मार्ग की एक सड़क इसके अलावा 25 ग्रामीण मार्ग बंद हैं. इस बंद सड़कों में जिला मार्ग के अलावा ग्रामीण मार्ग शामिल हैं. डिप्टी कुमाऊं कमिश्नर जीवन सिंह नगन्याल ने बताया की सभी सड़क मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन की टीम सड़कों को खोलने में जुटी हुई है.