हिंदुओं के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ-2021 का आगाज हो चुका है, लेकिन तीर्थनगरी ऋषिकेश में वह रौनक नजर नहीं आ रही है। कुंभ के तहत की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे गढ़वाल मंडलायुक्त रविनाथ रमन को भी यह बात अखरी और उन्होंने तुरंत मेला अधिकारी दीपक रावत को फोन पर तीर्थनगरी ऋषिकेश में यथाशीघ्र कुंभ स्वागत द्वार लगाने के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार को गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन अधिकारियों की टीम के साथ तीर्थनगरी में कराए जा रहे कुंभ कार्यों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे।
उन्होंने सबसे पहले त्रिवेणीघाट का रुख किया और वहां साफ-सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। त्रिवेणीघाट पर स्नानार्थियों को नहाने में दिक्कत न और गंगा जल की निरंतरता घाट पर लगातार बनी रहे, इसके लिए भी उन्होंने एरिगेशन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि गंगा का जलस्तर घाट पर लगाई गई सांकलों से ऊपर नहीं होना चाहिए ताकि स्नान करने वाले लोगों को दिक्कत न हो। साफ-सफाई की व्यवस्था पर उन्होंने संतोष जताया, लेकिन घाटों के आसपास कूड़ेदान की संख्या बढ़ाए जाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा आस्थापथ और अन्य जगहों पर दीवारों पर वाल पेंटिंग कराए जाने के भी निर्देश दिए। कुंभ के तहत सड़कों के निर्माण के संबंध में अधिकारियों से पूछने पर एमएनए नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि नगर निगम को इस मद में कोई बजट नहीं मिला है। इस पर उन्होंने शहर की तीन-चार सड़कों के काम एमडीडीए से कराए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा शहर में कुंभ के दिव्य और भव्यता के दर्शन हों, इसके लिए उन्होंने फोन पर ही मेलाधिकारी दीपक रावत को शहर के मुख्य चौक चौराहों पर कुंभ स्वागत द्वार लगाने के निर्देश दिए।