Read in App


• Sun, 21 Mar 2021 9:31 am IST


विकिरण पर सामूहिक अध्ययन जरूरी


टिहरी-एसआरटी परिसर बादशाहीथौल और नई टिहरी पीजी कालेज की ओर से रेडिएशन अवेयरनेस एंड डिटेक्शन इन नेचुरल एनवायरनमेंट पर आयोजित सम्मेलन संपन्न हो गया। भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डा. वीके शाहू ने बार्क द्वारा विकसित आधुनिक रेडॉन थोरॉन मॉनिटरिंग डिवाइस और उपयोगिता पर चर्चा की। कर्नाटक के भौतिक विज्ञान के प्रो. के करुणाकारा ने विकिरण के सामूहिक अध्ययन पर जोर दिया। आईआईटी खड़गपुर के प्रो. देवाशीष सेनगुप्ता, एनआईटी कुरुक्षेत्र की प्रो. आरपी चौहान ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। ओश्मानिया विवि के प्रो. पीवाई रेड्डी ने घरों के अंदर रेडॉन थोरॉन गैस के व्यवहार को गणितीय मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया।