बागेश्वर ( कांडा/धरमघर) : रामलीला कमेटी कांडा के तत्वावधान में राइंका कांडा खेल मैदान में रामलीला मंचन शुरू हो गया है। शुक्रवार की रात विधायक सुरेश गड़िया ने रीबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रामलीला में इस बार अधिकतर पात्रों का मंचन लड़कियां निभा रही हैं। पहले दिन नारद मोह, रावण, विभिषण व कुंभकर्ण का शिव से वर मांगने समेत राम जन्म का मंचन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष गुसाई सिंह, उपाध्यक्ष दीपक कांडपाल, गंगा लाल वर्मा, आलम मेहरा, किशोरी लाल वर्मा, जितेंद्र वर्मा, नंदन माजिला,रतन सिंह, व्यवस्थापक दरपान सिंह, डायरेक्टर मोहन चंद्र चंदोला आदि मौजूद रहे। उधर पचार में लक्ष्मण मेघनाद संवाद काफी रहा। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने सभी से शांतिपूर्वक रामलीला मंचन देखने की अपील की।